What is Present Continuous Tense?
Present Continuous Tense में कार्य के जारी होने का, लगातार चलने का बोध होता है। आज के इस ब्लॉग में हम Present Continuous tense in hindi, Rules & Examples के साथ विस्तार में चर्चा करेंगे।
लेकिन Present Continuous Tense हमें ये नहीं बताता है की कार्य कब तक चलेगा, कब तक पूरा हो जायेगा, पूरा होगा भी या नहीं।
* इस टेंस को Present Progressive Tense भी कहते है।
Identification (पहचान ): इस Tense के वाक्यों में क्रिया के साथ रहा है, रही है, रहे है आदि लगकर आता है।
e.g. महेश दौड़ रहा है। Mahesh is running.
* Present Continuous Tense में तीन Helping Verbs का प्रयोग किया जाता है – is, am, are
Third Person Singular के साथ is का प्रयोग किया जाता है।
I के साथ सदैव am का प्रयोग किया जाता है।
Plural Subjects के साथ are का प्रयोग किया जाता है।
Rules of Positive Sentences in the Present Continuous Tense in Hindi
Structure:- Sub. + is/am/are + V1 + ing + Obj.
e.g. हरी बाजार जा रहा है/ Hari is going to Market.
बच्चे पार्क में खेल रहे है। / Children are playing in the Park.
तुम किताब पढ़ रहे हो। / You are reading book.
Rules of Negative Sentences in the Present Continuous Tense in Hindi
Structure:- Sub. + is/am/are +not + V1 + ing + Obj.
e.g. हरी बाजार नहीं जा रहा है/ Hari is not going to Market.
बच्चे पार्क में नहीं खेल रहे है। / Children are not playing in the Park.
तुम किताब नहीं पढ़ रहे हो। / You are not reading book.
Rules of Interrogative Sentences in the Present Continuous Tense in Hindi
Structure:- WH + is/am/are + Sub. + V1 + ing + Obj + ?
e.g. हरी बाजार क्यों जा रहा है? / Why is Hari going to Market?
बच्चे पार्क में कहाँ खेल रहे है? / Where are children playing in the Park?
क्या तुम किताब पढ़ रहे हो? / Are you reading a book?
Negative Interrogative Sentences
Structure:- WH + is/am/are + Sub. + not + V1 + ing + Obj.?
e.g. हरी बाजार क्यों नहीं जा रहा है? / Why is Hari not going to Market?
बच्चे पार्क में कहाँ नहीं खेल रहे है? / Where are children not playing in the Park?
क्या तुम किताब नहीं पढ़ रहे हो? / Are you not reading book?