What are the main PARTS OF THE SENTENCES?

 

किसी भीं Sentence के मुख्य Main Parts Of The Sentences Subject (कर्ता,विषय), Verb (क्रिया) और Object (कारक) होते है।

जब बात English Speaking की होती है तो हमें ग्रामर की Depth गहराई में जाने की कोई जरुरत नहीं होती है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हम ग्रामर को पूरी तरह से (Completely) नज़रअंदाज़ (Ignore) करदे। कम से कम हमें ग्रामर की Basic Knowledge तो होनी ही चाहिये इसलिए आज हम ग्रामर में किसी भीं Sentence के मुख्य Main Parts Of The Sentence Subject (कर्ता,विषय), Verb (क्रिया) और Object (कारक) का General Overview लेंगे।

Parts Of The Sentences

What is a Subject? (Subject क्या होता है?)

किसी भी वाक्य में जो किसी Action कार्य को कर रहा होता है या वाक्य में जिसके बारे में बात हो रही होती है, वो Subject होता है। e.g. राम, सविता, दिल्ली, लोग, पंखा, ईमानदारी etc.

Subject क्या हो सकता है?

किसी भी वाक्य में Subject एक Noun, Pronoun, Gerund या Infinitive हो सकता है।

Verb (क्रिया) क्या होती है?

Verbs क्रिया वे शब्द होते है जो Subject द्वारा किसी Sentence में की जाने वाली Physical Action (शारिरिक क्रिया जैसे खेलना Play), Mental Action (मानसिक क्रिया जैसे सोचना Think) या फिर उसके State (अवस्था जैसे बैठा हुआ होना Sitting) की जानकारी देते है। e.g. Dance, Cry, Sing, Believe, Have, Need etc.

Verbs मुख्यतः कितने प्रकार की होती है?

Verbs मुख्यतः तीन प्रकार की होती है-

1. Main Verb – e.g. Throw, Run, Swim, Think, Fight, Buy etc.

e.g. He is playing cricket.

Main Verv- Play

2. Helping Verb – e.g. is, am, are, was, were, have, has etc.

e.g. He is Ramesh.

Helping Verb- is

3. Modal Verbs – e.g. Can, Could, Should, Would, Must, May, Might etc.

e.g. You can do it.

Modal Verb- Can

Object (कारक) क्या होता है?

Subject की अवस्था या Subject के द्वारा ली जाने वाली Action से वाक्य के जिस भाग पर प्रभाव पड़ता है उसे Object कहते है। यह प्रभाव Direct या Indirect हो सकता है।

e.g. He has a car. उसके पास एक कार है

ऊपर दिए गए Sentence में सब्जेक्ट He की अवस्था के बारे में बताया जा रहा है जिसमे Subject He के पास एक कार है

Note:- किसी Sentence में Object हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है। ऐसे Sentences को पूरा करने के लिए Complement की Help ली जाती है। 

Parts of Speech

 

Leave a comment